15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में कर्मियों की कमी का मामला छाया

कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आग्रह शेखपुरा. जिला जज आलोक कुमार के साथ आयोजित बैठक में न्यायालय में कर्मियों की कमी छायी रही. न्यायालय विजिलेंस कमेटी की बैठक में स्टाफ कमी के कारण होने वाली कठिनाई पर भी चर्चा की गयी. इस बैठक में जिला जज के अलावा जिला विधिज्ञ संघ […]

कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आग्रह शेखपुरा. जिला जज आलोक कुमार के साथ आयोजित बैठक में न्यायालय में कर्मियों की कमी छायी रही. न्यायालय विजिलेंस कमेटी की बैठक में स्टाफ कमी के कारण होने वाली कठिनाई पर भी चर्चा की गयी. इस बैठक में जिला जज के अलावा जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महासचिव विपिन कुमार के साथ-साथ इस कमेटी के कई मनोनीत अधिवक्ता सदस्य मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार ने बताया कि बैठक में जिला जज को स्टाफ की कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आग्रह किया गया. उन्होंने बताया कि जिला व्यवहार न्यायालय में अभी 29 कर्मियों के सहारे ही जिला जज सहित नौ न्यायालयों में लंबित लगभग 10 हजार मामलों पर सुनवाई की जा रही है. इन सभी कार्यों के लिए यहां मात्र 14 पेशकार,104 आशुलिपिक है. इसके अलावे यहां 10 चतुर्थवर्गीय कर्मी और एक वाहन चालक तैनात हैं. जबकि यहां जिला न्यायालय के संचालन को लेकर 155 कर्मियों का पद स्वीकृत किया गया है. बैठक में न्यायालय के कार्यों में बड़ी संख्या में निजी व्यक्ति के लगाये जाने पर भी चर्चा की गयी तथा कर्मियों के अभाव के कारण न्यायालय के कामकाज प्रभावित होने के बारे में भी बैठक में चर्चा की गयी. हालांकि इस बैठक में कई कर्मियों ने न्यायालय में चल रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा कर्मियों को नजरअंदाज कर नये जिला न्यायालय के सुचारू संचालन में सबके सहयोग की उपेक्षा की. यहां 13 अप्रैल को जिला न्यायालय की स्थापना की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें