पटना : जाली स्टांप के मामले में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिये गये तीनों जालसाजों से आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने पूछताछ की.
इकाई की एक टीम पत्रकार नगर थाने पहुंची और तीन घंटे तक एक बंद कमरे में रंजीत, श्याम व मल्लू से एक के बाद एक कर जाली स्टांप के नेटवर्क की जानकारी ली. इसके साथ ही टीम ने तीनों की संपत्ति के संबंध में भी विस्तार से पूछा.
टीम उन तीनों से यह जानने का प्रयास कर रही थी कि वे लोग किस तरह से अपने धंधे को संचालित करते रहे हैं और गिरोह में कौन–कौन से लोग शामिल है. इओयू की टीम ने उन मोबाइल नंबरों को भी हासिल किया, जिनसे इन लोगों को जाली स्टांप की आपूर्ति के लिए मैसेज आता था.
बनेगी स्पेशल टीम : पटना पुलिस ने अभी इस मामले को इओयू के हवाले नहीं किया है. इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम इन जालसाजों से पूछताछ करने के साथ ही इनके नेटवर्क को खंगालने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी.
जाली स्टांप के मामले में पकड़े गये मास्टर माइंड रंजीत कुमार, उसके साला श्याम कुमार व मल्लू को पुलिस टीम ने न्यायालय के निर्देश के बाद छह दिनों की रिमांड पर लिया है. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनायी जायेगी और आगे की कार्रवाई की जायेगी.