संवाददाता,पटनाबिहार को जल्द ही नौ नये आइएएस अधिकारी मिलने वाले हैं. बुधवार को सभी नौ प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु आइएएस को उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जतायी कि सभी अधिकारी प्रशासनिक संवेदनशीलता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से देश और समाज की सेवा करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि धैर्य और विनम्रता किसी प्रशासनिक अधिकारी के लिए अत्यंत जरूरी है. समाज में अंतिम कतार के व्यक्ति के हित की चिंता करने से ही प्रशासन के प्रति आम लोगों में विश्वास पैदा होगा. प्रशिक्षु आइएएस में योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, नवदीप शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, सुब्रत कुमार सेन, नवल किशोर चौधरी, शैलजा शर्मा और रंजिता हैं. सभी अधिकारी फिलहाल विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे हैं. इन्हें राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, समाज कल्याण, निर्वाचन विभाग समेत अन्य विभागों में भी प्रशिक्षण दिया गया है. 15 से 26 जून तक बिपार्ड में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण चल रहा है.
BREAKING NEWS
बिहार कैडर के प्रशिक्षु आइएएस राज्यपाल से मिले
संवाददाता,पटनाबिहार को जल्द ही नौ नये आइएएस अधिकारी मिलने वाले हैं. बुधवार को सभी नौ प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु आइएएस को उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जतायी कि सभी अधिकारी प्रशासनिक संवेदनशीलता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement