33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों को खाना-ए-काबा का तवाफ आसान

हज के सफर में कंधों पर बैठ कर तवाफ से राहतसऊदी अरब हुकूमत ने 12 मीटर चौड़ा रास्ता बनायागोपालगंज. हज की ख्वाहिश रखनेवाले 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व विकलांग आजमीनों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें खाना-ए-काबा का तवाफ (परिक्रमा) के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. सऊदी अरब हुकूमत ने उनके लिए […]

हज के सफर में कंधों पर बैठ कर तवाफ से राहतसऊदी अरब हुकूमत ने 12 मीटर चौड़ा रास्ता बनायागोपालगंज. हज की ख्वाहिश रखनेवाले 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व विकलांग आजमीनों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें खाना-ए-काबा का तवाफ (परिक्रमा) के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. सऊदी अरब हुकूमत ने उनके लिए 12 मीटर चौड़ा रास्ता तैयार कर दिया है. इस तरह के आजमीन अब इस रास्ते खाना-ए-काबा का तवाफ कर हज के अरकान पूरे करेंगे.हालात ये थे कि वो कंधों पर बैठ कर तवाफ किया करते थे. इसके लिए उन्हें मजदूरी भी देनी पड़ती थी. सऊदी हुकूमत ने इस परेशानी को महसूस करते हुए मक्का में खाना-ए-काबा के चारों ओर वाले इलाके में 12 मीटर चौड़े रास्ते का निर्माण कराया है. हुकूमत ने निर्माण कार्य पूरा होने तक दो वर्षों से आजमीने हज के कोटे में 20 फीसदी की कटौती भी कर दी है. अब 70 साल की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्ग व विकलांग 12 मीटर चौड़े रास्ते से खाना-ए-काबा का तवाफ सकते हैं. शैतान को कंकड़ मारने में भी उन्हें परेशानी होती थी. अब उन्हें हज के अरकान पूरे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें