28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5,340 गांवों-मोहल्लों में शुरू हुआ जदयू चौपाल

पटना: जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी विधिवत शुरू कर दी है. बुधवार को जदयू के करीब 5,340 गांवों और मोहल्लों में चौपाल लगाया और ‘परचा पर चर्चा’ की. चौपाल लगा कर ‘परचा पर चर्चा’ कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह किया. लोदीपुर के चीनाकोठी में लगे इस […]

पटना: जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी विधिवत शुरू कर दी है. बुधवार को जदयू के करीब 5,340 गांवों और मोहल्लों में चौपाल लगाया और ‘परचा पर चर्चा’ की. चौपाल लगा कर ‘परचा पर चर्चा’ कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह किया.
लोदीपुर के चीनाकोठी में लगे इस चौपाल में नीतीश सरकार की नौ सालों की उपलब्धियों और विकास को बताया गया और स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली गयी. इसके बाद उसके समाधान का भी आश्वासन दिया गया. उधर, शाम को पटना के पुरानी जककनपुर क्षेत्र में रामलखन महतो फ्लैट में जदयू का चौपाल लगा. इसमें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने सरकार के विकास कार्यो की चर्चा की.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने जितना काम किया है उसी आधार पर वे लोगों का समर्थन मांगने आये हैं. इस मौके पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, छात्र समागम के अध्यक्ष डा. रंजन कुमार,जदयू के महासचिव हुलेश मांझी, इम्तियाज अहमद समेत अन्य मौजूद थे. जदयू ने चितकोहरा के अंबेदकर चौक पर सम्मेलन में विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना विकास किया है. अगर उसे लिखा जाये तो कागज भी कम पड़ जायेगा. पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के भ्रम जाल से बचना चाहिए. इसमें फंसना नहीं चाहिए. झारखंड में जिस प्रकार इतने कम दिनों में वहां सरकार ने मटियामेट कर दिया है. अगर भाजपा की सरकार बिहार में बन गयी तो झारखंड से पहले यहां की स्थिति खराब हो जायेगी.
जदयू के अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को उनके नौ साल के शासन में हुए विकास को आधार मान कर मजबूत करे और उन्हें फिर से सत्ता में बैठाए, इस मौके पर रवींद्र सिंह, इम्तियाज अली, अजय वर्मा, हुलेश मांझी, अवधेश प्रसाद सिंह और देवेंद्र चुन्नु मौजूद थे.
‘परचा पर चर्चा’ के दौरान पानी को लेकर जनता ने घेरा
लोदीपुर के चीनाकोठी में ‘परचा पर चर्चा’ के दौरान जदयू नेताओं को स्थानीय लोगों के विरोध को ङोलना पड़ा. नेता जहां नीतीश सरकार की गुणगान में लगे थे उसी समय क्या पुरुष, महिलाएं व बच्चे भी पानी की मांग लेकर हो-हल्ला करने लगे. सभी हाथों में बालटी और पानी का डब्बा लेकर पहुंच गये और पानी की व्यवस्था नहीं करने पर वोट नहीं देने तक की बात करने लगे. कुछ तो कहने लगे कि ‘परचा पर चर्चा’ क्या कर रहे हैं, पहले समस्या तो सुलझाइये. स्थानीय विधायक नितिन नवीन के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की. यह देख जदयू नेताओं ने भी एक-दो नहीं पूरे पांच चापाकल विधान पार्षद कोटे से लगवाने का अश्वासन दे दिया. बिहार विधान परिषद चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से चापाकल लगाने की घोषणा नहीं हो सकी, लेकिन आचार संहिता के बाद लोगों को इसके लिए जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता संजय सिंह ने आवेदन देने को कहा है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
स्थानीय कृष्णा पटेल ने बताया कि विधायक नितिन नवीन को इस गरमी शुरू होने के बाद चापाकल के लिए आवेदन दिया था. उन्होंने आश्वासन भी दिया कि दो दिनों में काम शुरू हो जायेगा, लेकिन अब तक नहीं हुआ. यहां पानी का तो अभाव है ही, कचरा भी महीनों पड़ा रहता है. कोई उठाने नहीं आता. जदयू नेताओं ने सारी समस्याओं का हल निकालने का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें