24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले गिरिराज सिंह

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बिक्रम : विधानसभा चुनाव में जातीय गणित का खेल नहीं चलेगा, असली ताकत जनता होती है, बिहार में दोबारा जंगलराज लौटने वाला नहीं है, नीतीश-लालू कोई भी महागठबंधन कर लें. उक्त बातें सोमवार को पार्वती उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री […]

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
बिक्रम : विधानसभा चुनाव में जातीय गणित का खेल नहीं चलेगा, असली ताकत जनता होती है, बिहार में दोबारा जंगलराज लौटने वाला नहीं है, नीतीश-लालू कोई भी महागठबंधन कर लें.
उक्त बातें सोमवार को पार्वती उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश-लालू का गठबंधन जनता को ठगने वाला है. दोनों का बेमेल विवाह हुआ है. जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भय से उनका गठबंधन हुआ है.
उक्त मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता पाने के लिए लालू यादव से हाथ मिलाये हैं. वे सत्ता के लोभी हैं. प्रदेश की विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है. क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार, चंद्रमा सिंह, यादव, शशि भूषण, नीरज कुमार, विपिन बिहारी सिंह, जर्नादन कुमार, किरण देवी, धर्मेद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर सुब्रत वासुदेव, नवनीत दूबे, ओम प्रकाश, अभिषेक रंजन मोंटी आदि लोग उपस्थित थे.
सम्मेलन में उभरा नेताओं का अंतर्कलह
बिक्रम. भाजपा नेताओं का अंतर्कलह सम्मेलन के दौरान उभर कर सामने आया. सम्मेलन में भाजपा के पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, बिक्रम मंडल भाजपा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, महामंत्री तेजनारायण शर्मा, राघोपुर मंडल भाजपा के अध्यक्ष राज किशोर शर्मा, नौबतपुर मंडल के अध्यक्ष शंभु शर्मा, मंडल के पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन का बहिष्कार किया.
इन नेताओं का आरोप है कि सम्मेलन का प्रभारी एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया, जिन्हें पार्टी के कार्यक्रमों से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हीं सवालों को लेकर इन नेताओं का विरोध था. इसके लिए उनलोगों ने स्थानीय विधायक को भी जिम्मेवार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें