पटना: रोक के बावजूद किदवईपुरी योगेंद्र पार्वती अपार्टमेंट के सामने खुलेआम निर्माण चल रहा था. बुधवार को नगर निगम ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बिल्डर व उसके मुंशी पर बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद निर्माण स्थल से मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, बिल्डर अब भी फरार है.
क्या था मामला: वार्ड संख्या 26, किदवईपुरी योगेंद्र पार्वती अपार्टमेंट के सामने बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था.
इस बिल्डिंग के निर्माण पर निगम ने पहले से ही रोक लगा रखी था. निगम ने बिल्डर से बिल्डिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी थी, जिसमें भूखंड का किस्म, प्लान केस संख्या, वास्तुविद का नाम, सक्षम प्राधिकार द्वारा पारित नक्शे की प्रति, प्लानिंग रिपोर्ट, आवासीय या वाणिज्यिक उपयोग एवं ऊंचाई से संबंधित सूचना आदि की मांग की गयी थी. लेकिन, किसी तरह का कोई कागज जमा नहीं किया गया. इसके कारण निर्माण पर रोक लगा दी गयी.