23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशन का केबल हुआ ब्रस्ट,सात घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप

– सब स्टेशन में बने फ्यूज कॉल सेंटर भी लोगों को नहीं दे रहे सही सूचना संवाददाता,पटना : बुधवार की सुबह नौ बजे राम कृष्णा नगर पावर सब स्टेशन का केबल ब्रस्ट कर गया, जिससे पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह नौ बजे के बाद कड़ी गरमी में दर्जनों मुहल्लों की […]

– सब स्टेशन में बने फ्यूज कॉल सेंटर भी लोगों को नहीं दे रहे सही सूचना संवाददाता,पटना : बुधवार की सुबह नौ बजे राम कृष्णा नगर पावर सब स्टेशन का केबल ब्रस्ट कर गया, जिससे पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह नौ बजे के बाद कड़ी गरमी में दर्जनों मुहल्लों की बिजली आपूर्ति गुल हो गयी. लगातार दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही, तो आमलोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर 7763813914 पर फोन करना शुरू कर दिया. लोग पूछ रहे थे कि बिजली कब आयेगी, तो कार्यरत कर्मचारी जवाब में कह रहे थे जीएम से पूछिए. यह बताने के लिए हम यहां नहीं बैठे है. जीएम के सरकारी नंबर 7763814049 पर फोन किया गया, तो जीएम साहब ने भी फोन रिसीव नहीं किया. पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हुई,तो पश्चिमी-पूर्वी रामकृष्णा नगर, मीठापुर, सीपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला, मीठापुर बी एरिया, कंकड़बाग के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पेसू अधिकारी ने दावा कि रोटेशन पर बिजली बिजली आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन हकीकत यह था कि दिन के एक बजे सिर्फ 10 मिनट के लिए बिजली आयी और चल गयी. इसके बाद शाम के चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. पावर सब स्टेशन में फ्यूज कॉल सेंटर में फोन किया,तो प्रेस के नाम सुनते ही कार्यरत कर्मी ने कहा कि प्रबंधक से पूछे. वहीं,कंट्रोल रूप नंबर 0612-2280506 पर फोन किया, तो जवाब आया कि आरके नगर फीडर में कोई गड़बड़ी नहीं थी जबकि नौ बजे से शाम के चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें