पटना सिटी: मारुफगंज मंडी से खरीदारी कर वापस लौट रहे लोडेड मिनी ट्रक सहित चालक व मालिक को अपराधियों पर एनएच -30 पर हथियार के बल पर अगवा कर लिया. पुलिस की सक्रियता से इस मामले में चार लोग पकड़े गये व ट्रक को भी बरामद कर लिया गया.
बाइक व ऑटो पर सवार थे अपराधी
बेगूसराय के बखरी बाजार निवासी किराना कारोबारी रोशन कुमार सोमवार की रात मारुफगंज मंडी से लगभग तीन लाख रुपये के समान की खरीदारी कर मिनी ट्रक घर वापस लौट रहे थे. एनएच-30 पर फतेहजामपुर के पास अचानक बाइक व ऑटो पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने मिनी ट्रक को ओवरटेक कर हथियार के बल रोक कर कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने रोशन कुमार को ऑटो पर बैठा लिया. इस दौरान अपराधी लगातार मारपीट करते हुए धमकी दे रहे थे.
ये हुए गिरफ्तार
दीदारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मुकेश कुमार (महेंद्रू, सुल्तानगंज) , अमरनाथ महतो (कटरा , मालसलामी ) , गुड्डू कुमार (जेठुली, फतुहा ) व संजीव कुमार (गुलमहिया बाग , दीदारगंज ) को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों लुटेरों को जेल भेज दिया है. इधर, एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि छानबीन के बाद पता चला है कि मामला आपसी विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.