पटना. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 715 माध्यमिक विद्यालयों के अधिग्रहण वेतन आदि मांगों को लेकर बैठक बुलायी गयी. इसमें मांगों को लेकर 26 जून को जिला मुख्यालयों में घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. संघ के जिला सचिव विकास कुमार ने बताया कि बीते 18 फरवरी को मंत्री परिषद में विद्यालय अधिग्रहण व नियमित वेतन देने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे वर्तमान सरकार द्वारा इसे खारिज कर दिया गया. इससे आक्रोशित शिक्षाकर्मियों ने राज्य सरकार से मांग किया है कि जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने को 13 माह का वेतन व नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारित करने की कमेटी गठित की गयी है. ठीक उसी तरह से इन विद्यालयों की मांगों को पूरा किया जाये. ऐसा नहीं होने पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का हड़ताल जारी रहेगा.
जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन व घेराव 26 को
पटना. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से 715 माध्यमिक विद्यालयों के अधिग्रहण वेतन आदि मांगों को लेकर बैठक बुलायी गयी. इसमें मांगों को लेकर 26 जून को जिला मुख्यालयों में घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. संघ के जिला सचिव विकास कुमार ने बताया कि बीते 18 फरवरी को मंत्री परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement