18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का बिहार दौरा शुरू

नामांकन में शामिल होंगे पार्टी नेतासंवाददाता,पटनास्थानीय निकाय से होनेवाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने पार्टी नेता के समर्थन में लग गये हैं. विधान परिषद में स्थानीय निकाय से चुनाव लड़ने वाले नेता के समर्थन में कांग्रेस के बड़े लीडर भी दौरा […]

नामांकन में शामिल होंगे पार्टी नेतासंवाददाता,पटनास्थानीय निकाय से होनेवाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने पार्टी नेता के समर्थन में लग गये हैं. विधान परिषद में स्थानीय निकाय से चुनाव लड़ने वाले नेता के समर्थन में कांग्रेस के बड़े लीडर भी दौरा शुरू करनेवाले हैं. फिलहाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद पांच दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. पांच दिनों तक वे दरभंगा, मधुबनी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. लेकिन जानकारों का कहना है आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने के लिए नेताओं का दौरा शुरू होनेवाला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद 16 जून को दरभंगा व 17 व 18 को मधुबनी के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. 19 जून को खजौली प्रखंड में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर उस दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इधर स्थानीय निकाय से होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में नामांकन भरनेवाले उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ असद इमाम 16 जून को पूर्णिया में नामांकन परचा भरेंगे. कांग्रेस के दूसरे नेता इसरायल राइन 17 जून को सहरसा में नामांकन परचा भरेंगे. दोनों नेता के नामांकन परचा भरने के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद रामचंद्र भारती, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार व शकीलुर रहमान शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें