Advertisement
बिहार 2025.छात्र, शिक्षक , बिजनेस मैन, शोध करनेवाले एवं विशेषज्ञों की ली जायेगी राय, जुलाई के पहले हफ्ते में शिक्षा संवाद
पटना: बिहार एट 2025 बढ़ चला बिहार सीरीज के तहत एक से चार जुलाई के बीच किसी एक दिन ऐतिहासिक गांधी मैदान में शिक्षा विषय पर संवाद होगा. गांधी मैदान के खुले मंच में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकेगा. छात्र, शिक्षक, बिजनेस मैन, शोध करने वाले एवं विशेषज्ञों की राय […]
पटना: बिहार एट 2025 बढ़ चला बिहार सीरीज के तहत एक से चार जुलाई के बीच किसी एक दिन ऐतिहासिक गांधी मैदान में शिक्षा विषय पर संवाद होगा. गांधी मैदान के खुले मंच में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकेगा. छात्र, शिक्षक, बिजनेस मैन, शोध करने वाले एवं विशेषज्ञों की राय ली जायेगी. बिहार डेवलेपमेंट डायलॉग के तहत पटना में आयोजित कार्यक्र म में ‘द रोल आफ सीएसओ इन ऐडिंग गवर्नमेंट टू टेकल सोशल चैलेंजिंग इन बिहार ’ विषय पर एनजीओ के प्रतिनिधि, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी, ब्यूरोक्रेट, मीडिया कर्मी इस चर्चा में भाग ले सकेंगे.
सूत्रों के मुताबिक इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस होगा कि बिहार माने नीतीश कुमार. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित बिहार एट 2025 कार्यक्रम को कई दूसरे संगठन के लोग भी सहयोग देंगे. बिहार डेवलेपमेंट डायलॉग के तहत पटना के अलावा दिल्ली में दो और एक मुंबई में संवाद आयोजित किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर की 20 आइआइटी के पढ़े युवाओं की टीम इस दिशा में काम कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास ‘7 सकरुलर रोड’ और सांसद आरसीपी सिंह का आवास को वार रूम बनाया गया है. आठ से 10 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत चार सौ से अधिक वॉलेंटियर चालीस हजार गांवों में जायेंगे.
जदयू के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे प्रशांत कि शोर की टीम जदयू प्रवक्ताओं की भी मदद करेगी. किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या समाचार चैनल पर जाने वाले जदयू प्रवक्ताओं को विकास से संबंधित विभागों के आंकड़े यह टीम उपलब्ध करायेगी. इससे प्रवक्ताओं को अपनी बात रखने में सीधे तौर पर मदद मिल सकेगी. इसके अतिरिक्त नीतीश कुमार के नाम पर बैनर और पोस्टर लगाने तथा उसकी थीम तैयार करने में भी प्रवीण किशोर की टीम मददगार होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement