इंडो-यूरोपियन चैंबर की ओर से इनवेस्टर क्लिनिक का आयोजनसंवाददाता,पटना. इंडो-यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज की ओर से रविवार को इनवेस्टर क्लिनिक का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने कहा कि देश के बदलते माहौल में बिहार अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करा रहा है. उन्होंने निवेशकों से कहा कि सरकार उन्हें सहायता देगी. उन्होंने कहा कि आज के बदलते बिहार में ठोस योजना के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. इसके पहले उन्होंने इन्वेस्टर क्लिनिक द्वारा लगाये गये प्रापर्टी मेले का निरीक्षण भी किया. भाजपा निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की प्रगति में निवेशकों की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने जिला स्तर पर भी इस तरह के आयोजन की आवश्कता जतायी. इनवेस्टर क्लिनिक के निदेशक प्रणव शर्मा ने कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिंगापुर एवं दुबई के अलावा 32 शहरों में कंपनी का कार्य सफलता पूर्वक चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की पूरी संभावना है. चैंबर के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था निवेश को बढ़ावा दे रही है. मौके पर जीएम अजय झा व लक्ष्मी ठाकुर भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
निवेशकों को पूरी सुविधा देगी सरकार : श्याम
इंडो-यूरोपियन चैंबर की ओर से इनवेस्टर क्लिनिक का आयोजनसंवाददाता,पटना. इंडो-यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज की ओर से रविवार को इनवेस्टर क्लिनिक का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने कहा कि देश के बदलते माहौल में बिहार अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement