पटना : जो लोग पटना से बाहर रहने या किसी अन्य कारण से गैस सब्सिडी का फॉर्म नहीं भर सके हैं, तो उनके पास अब अंतिम मौका है. ऐसे लोग 30 जून तक गैस सब्सिडी का फॉर्म अपनी गैस एजेंसी में जमा कर दें वरना उनका गैस सब्सिडी का पैसा लैप्स कर जायेगा. फिर कोई भी गैस उपभोक्ता क्लेम नहीं कर सकेंगे.
खाते में आ रहा है पैसा
जो भी गैस उपभोक्ता सब्सिडी योजना से जुड़ गये हैं. उनक ी गैस सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आ रही है जबकि योजना से नहीं जुड़ने वाले ग्राहकों का पैसा कंपनी के पास ही जमा है. ऐसा एक अप्रैल से किया गया है. फॉर्म जमा नहीं करने वाले ग्राहकों को एक अप्रैल से नॉन सब्सिडी रेट पर गैस दिया जा रहा है और इनका पैसा फिलहाल रोक दिया गया है,लेकिन इन्हें एक और मौका दिया गया है कि वे 30 जून तक फॉर्म जमा कर दें,तो उनके सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इसके बाद ऐसे लोग जब भी योजना से जुड़ेंगे,तभी से बैंक खाते में सब्सिडी राशि भेजी जायेगी.