Advertisement
अधिसूचना जारी होते ही वाम दल सक्रिय
पटना : विधान परिषद की निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए भाजपा-लोजपा, कांग्रेस, राजद और जदयू ने अपने प्रत्याशी तक घोषित नहीं किये हैं, किंतु वाम दलों ने अपने प्रत्याशियों को अभी से ही सक्रिय कर दिया है. विधान परिषद चुनाव की गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के बाद वाम दलों में अपने-अपने प्रत्याशियों […]
पटना : विधान परिषद की निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए भाजपा-लोजपा, कांग्रेस, राजद और जदयू ने अपने प्रत्याशी तक घोषित नहीं किये हैं, किंतु वाम दलों ने अपने प्रत्याशियों को अभी से ही सक्रिय कर दिया है. विधान परिषद चुनाव की गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के बाद वाम दलों में अपने-अपने प्रत्याशियों को और सक्रिय कर दिया है. विधान परिषद चुनाव को ले कर सभी वाम दलों ने जिला समितियों की बैठक 10 जून को बुलायी है.
पटना बैठक में जिला समिति के सदस्यों को चुनाव तैयारियों के लिए पार्टी के प्रदेश सचिव व अन्य पदाधिकारी टिप्स देंगे. विधान परिषद चुनाव के लिए भाकपा, माकपा और माले ने अपने 16 प्रत्याशियों की घोषणा 10 दिन पहले ही कर दी है. एक सीट को ले कर भाकपा और माकपा के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी, किंतु इस सीट पर भी समझौता हो गया. भाकपा ने एक सीट पर अपने दावेदारी वापस ले ली. भाकपा-माले पहली बार विधान परिषद चुनाव लड़ रही है. पहली बार चुनाव मैदान में माले भले ही उतर रही हो, किंतु सबसे अधिक प्रत्याशी उसके ही खड़े होंगे.
माले ने अपने 10 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है, जबकि भाकपा और माकपा ने तीन-तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का निर्णय लिया है. वाम दल विधान परिषद चुनाव को वाम एकता की पहली परीक्षा मान रहे हैं. भाकपा माले इस बार भोजपुर-बक्सर, रोहतास-कैमूर, पटना, गया-जहानाबाद-अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा, जबकि सीपीआइ बांका-भागलपुर, पूर्वी चंपारण और बेगूसराय-खगड़िया में चुनाव लड़ेगी.
माकपा इस बार मधुबनी, समस्तीपुर और सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से चुनाव लड़ेगी. तीनों वाम दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशियों के नामांकन के बाद तीनों दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को जिलों में सघन जन संपर्क अभियान में उतारेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement