पटना : पर्यटन विभाग इस वर्ष 18 महोत्सव और तीन मेलों का आयोजन करेगा. विभाग ने इस वर्ष मनाये जानेवाले विभिन्न महोत्सवों और मेलों के आयोजन का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. पर्यटन सचिव हरजोत कौर ने सभी जिलों के पर्यटन अधिकारियों को मेला और महोत्सवों के आयोजन की सूची भेजी है.
उन्होंने अभी से ही महोत्सव और मेला आयोजन का मास्टर प्लान बना कर तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है. पर्यटन विभाग ने इस बार राजधानी पटना में सिर्फ विश्व पर्यटन दिवस के आयोजन का निर्णय लिया है.
पर्यटन विभाग के अन्य महोत्सव जहानाबाद, सहरसा, दरभंगा, मुंगेर, गया, नालंदा, मधुबनी, बांका, औरंगाबाद, बोध गया, मधेपुरा और मधुबनी में होंगे. बिहार के जिन तीन बड़े मेलों का आयोजन इस वित्तीय वर्ष में पर्यटन विभाग करेगा, वे भी पटना में नहीं, बल्कि भागलपुर, सारण और गया में होंगे.