30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर / पेज 6

मां के साथ गंगा नहाने गया बच्चा लापतामोकामा . हथिदह थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत निवासी राम उद्गार चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र मंगल कुमार सुबह से लापता हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगल अपनी मां के साथ गंगा घाट पर स्नान के लिए गया हुआ था. मां ने मंगल […]

मां के साथ गंगा नहाने गया बच्चा लापतामोकामा . हथिदह थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत निवासी राम उद्गार चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र मंगल कुमार सुबह से लापता हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगल अपनी मां के साथ गंगा घाट पर स्नान के लिए गया हुआ था. मां ने मंगल को स्नान करा कर उसे कपड़े पहनने को कहा, लेकिन थोड़ी देर के बाद जब मां ने पलट कर देखा तो बच्चा वहां नहीं था. मंगल का कपड़ा जमीन पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने आशंका जतायी की मंगल फिर से गंगा नदी में नहाने लगा होगा और वह डूब गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गंगा नदी में काफी खोजबीन की ,लेकिन मंगल का कुछ भी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.ट्रेन से कट कर मौतमोकामा . मोकामा-बाढ़ रेलखंड के मोर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना अप लाइन की है. घटना के बाद मोकामा जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. रेल पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गयी है. मृतक का नाम अनिल कुमार है और वह बखरी बेगूसराय का रहनेवाला था. जीआरपी ने बताया कि कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर अनिल कुमार की मौत हुई है. चोरी की बोलेरो बरामदमोकामा . हथिदह थाना की पुलिस ने बाटा मोड़ के पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी को बरामद की है. थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बोलेरो पटना के कृष्णानगर से चोरी की गयी थी. हथिदह के बाटा मोड़ के पास गाड़ी लावारिस हालत में बरामद पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें