30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसजर्न जुलूस पर छात्रों का हमला

पटना: दुरुखी गली से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसजर्न करने जा रहे जुलूस पर बीएन कॉलेज छात्रवास के छात्रों ने हमला कर दिया. लाठी और रॉड से लैस छात्रों ने जुलूस में शामिल कई लोगों को रगेद कर पीटा. घटना पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ अंटा घाट के समीप हुई. मारपीट की घटना में दुरुखी […]

पटना: दुरुखी गली से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसजर्न करने जा रहे जुलूस पर बीएन कॉलेज छात्रवास के छात्रों ने हमला कर दिया. लाठी और रॉड से लैस छात्रों ने जुलूस में शामिल कई लोगों को रगेद कर पीटा. घटना पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ अंटा घाट के समीप हुई. मारपीट की घटना में दुरुखी गली के तीन युवक बंटी, छोटू एवं मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गये. बंटी और मुकेश का सिर फट गया था और छोटू के हाथ में गहरी चोट लगी थी. छात्रों ने एक राहगीर की भी जम कर पिटाई कर दी.

वह भी गंभीर से घायल था. छोटू, मुकेश एवं राहगीर को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. जबकि बंटी को इलाज के लिए अरविंद अस्पताल ले जाया गया. खास बात यह है कि घटना के वक्त सड़क पर पुलिस की जिप्सी मौजूद थी, लेकिन उन लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास तक नहीं किया. इस घटना के कारण अशोक राजपथ पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष एस ए हाशमी के साथ पुलिस टीम ने बीएन कॉलेज छात्रवास में देर रात छापेमारी की. इससे दुरूखी गली के लोग आक्रोशित हो गये और पीएमसीएच पहुंचने लगे. पीएमसीएच में काफी संख्या में बल को तैनात कर दिया गया था.

डांस को लेकर विवाद
दुरूखी गली के लोग प्रतिमा को लेकर घूम रहे थे और वे लोग जैसे ही अपने बैंड-बाजे के साथ अंटा घाट के समीप पहुंचे, वैसे बैंड गाड़ी का तेल खत्म हो गया और वे लोग धीरे-धीरे किसी तरह बढ़ रहे थे. इसी बीच दर्जनों की संख्या में रहे छात्रों ने जुलूस में डांस करना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद काफी संख्या में रहे छात्रों ने हमला बोल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें