संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार की गठित नीति (नेशनल इंस्टीच्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया) आयोग ने बिहार से 30 जून तक गरीबी उन्मूलन और कृषि के विकास से संबंधित रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है. इन दोनों मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इससे जुड़े सुझाव और विकास के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने हाल में कृषि टास्क फोर्स और गरीबी उन्मूलन पर टास्क फोर्स का गठन किया है. इन दोनों टास्क फोर्स को अपना प्रतिवेदन 15 जून तक सरकार को समर्पित करना है. इनकी रिपोर्ट के आधार पर बिहार केंद्र के सामने महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़ी स्थिति को स्पष्ट करेगा.राज्य को क्या चाहिए, विकास के लिए कौन-कौन सी नयी योजना शुरू करनी चाहिए, समाज कल्याण से जुड़ी योजनाएं किस तरह से गरीबी उन्मूलन के लिए लाभदायक साबित हो सकती हैं, राज्य को कितनी अधिक आर्थिक सहायता की जरूरत है, ऐसी तमाम बातों का जिक्र विस्तार से इस रिपोर्ट में होगा. गरीबी उन्मूलन से जुड़े मसलों पर विचार करने के लिए सोमवार को योजना पर्षद के सदस्य एस गुलरेज होदा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में रिपोर्ट तैयार करने से पहले तमाम संबंधित बातों पर चर्चा की गयी. गरीबी उन्मूलन पर तैयार हो रही रिपोर्ट को अंतिम रूप देने को लेकर भी गहन समीक्षा की गई. इस दौरान योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद, कृषि सचिव सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
30 जून तक नीति आयोग ने मांगी बिहार से रिपोर्ट
संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार की गठित नीति (नेशनल इंस्टीच्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया) आयोग ने बिहार से 30 जून तक गरीबी उन्मूलन और कृषि के विकास से संबंधित रिपोर्ट तैयार करके भेजने को कहा है. इन दोनों मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इससे जुड़े सुझाव और विकास के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए राज्य सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement