बिहटा में यह पहली बार है कि जब ना गोली चली ना ही लाठी और डीएम की सकारात्मक पहल के बाद किसानों को हक दिलाने की दिशा में कार्रवाई हुई और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को समाप्त कराया गया. किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्वस्थ और अच्छी परंपरा की शुरुआत है.
किसानों ने डीपीआरओ रविभूषण सहाय को भी शॉल और फूल भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल में दौलतपुर दयालपुर के राजू कुमार, दिलावरपुर के मनोज कुमार, डुमरी के राणू कुमार, किशुनपुर के धनंजय कुमार, अम्हारा के अमित रजित और दिलावरपुर के मुकेश कुमार शामिल थे.