23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग ने पिछले साल 966 .33 करोड़ राजस्व संग्रहण किया

न्यूज इन नंबर्सपटना. परिवहन विभाग ने पिछले साल 966.33 करोड़ राजस्व संग्रहण किया. विभाग द्वारा कई स्रोतों से राजस्व संग्रहण हुआ. इसमें आरटीए, डीटीओ, एमवीआइ, प्रवर्तन तंत्र व चेकपोस्ट शामिल हंै. शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण करने के लिए अधिकारियों को बार-बार निदेश मिलने के बावजूद राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. विभाग ने राजस्व संग्रहण […]

न्यूज इन नंबर्सपटना. परिवहन विभाग ने पिछले साल 966.33 करोड़ राजस्व संग्रहण किया. विभाग द्वारा कई स्रोतों से राजस्व संग्रहण हुआ. इसमें आरटीए, डीटीओ, एमवीआइ, प्रवर्तन तंत्र व चेकपोस्ट शामिल हंै. शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण करने के लिए अधिकारियों को बार-बार निदेश मिलने के बावजूद राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. विभाग ने राजस्व संग्रहण करने का लक्ष्य एक हजार करोड़ रखा था. विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से लगभग 33 करोड़ राजस्व कम संग्रहण किया.आरटीएराजस्व संग्रहण (लाख)पटना480.13गया101.18भागलपुर59.38छपरा171.91मुजफ्फरपुर296.51दरभंगा168.75सहरसा47.13मुंगेर69.96पूर्णिया112.51एसटीए6642.30डीटीओ72942.26प्रवर्तन तंत्र4658.32एमवीआइ2130.38फ्लाइंग स्क्वायड283चेकपोस्टराजस्व संग्रहण(लाख)मोहनिया2895.68चनपट्टी1856.65डगरूआ994.37रजौली744.19डोभी1876.03बक्सर102.85

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें