सात दिवसीय हिरावल चिल्ड्रेन वर्कशॉप का हुआ समापनकई बच्चों ने लिया था भागलाइफ रिपोर्टर@पटनाप्रेमचंद रंगशाला परिसर में 29 मई से चल रहे ‘हिरावल चिल्ड्रेन्स वर्कशॉप’ का समापन बुधवार को हो गया. हिरावल द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में दिल्ली से आये प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सुशांत की देखरेख में बच्चों ने काफी कुछ बनाना सीखा. बच्चों ने पेंटिंग्स बनाना सीखा. तरह-तरह के मुखौटे बनाने के तरीके को सिखाया गया. नाटक करना भी सिखाया गया. समापन के मौके पर बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स, मुखौटे वगैरह से रंगशाला परिसर को सजाया गया. पेड़ों पर भी बच्चों की कलाकृतियां लगायी गयी थीं. चार साल से 14 साल तक के लगभग 50 बच्चों ने सुबह 10 बजते-बजते रंगशाला परिसर को अपनी कलाकृतियों से सजा दिया. उसके बाद नाट्य प्रशिक्षण लेनेवाले बच्चों ने प्रेमचंद की मशहूर कहानी ‘ईदगाह’ का मंचन किया. नाट्य प्रशिक्षक संतोष झा ने बताया कि ‘ईदगाह’ की तैयारी में अधिकतर बच्चे झुग्गी-झोंपडि़यों से आये थे. इनमें से अधिकतर बच्चे पढ़ाई करना नहीं जानते थे. इसलिए कहानी को गायन शैली में प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर अनेक बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे. सात साल की मान्या ने एक कहानी भी सुनाया. इसके बाद हिरावल के वरिष्ठतम सहयोगी रमेश चंद्र पाण्डेय ने वर्कशॉप में शामिल बच्चों को प्रमाण पत्र दिया. मेहमान प्रशिक्षक धर्मेंन्द्र सुशांत को हिरावल की ओर से स्मृति चिन्ह बीबी पाण्डेय ने भेंट किया. इस अवसर पर हिरावल संस्था के अभिनव, सुमन कुमार, राम कुमार, युसुफ अली, प्रीति प्रभा, समता राय भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंगशाला परिसर को सजा कर हुआ वर्कशॉप का समापन
सात दिवसीय हिरावल चिल्ड्रेन वर्कशॉप का हुआ समापनकई बच्चों ने लिया था भागलाइफ रिपोर्टर@पटनाप्रेमचंद रंगशाला परिसर में 29 मई से चल रहे ‘हिरावल चिल्ड्रेन्स वर्कशॉप’ का समापन बुधवार को हो गया. हिरावल द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में दिल्ली से आये प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सुशांत की देखरेख में बच्चों ने काफी कुछ बनाना सीखा. बच्चों ने पेंटिंग्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement