एनआइटी पटना की स्टूडेंट उदिता को मिला राष्ट्रपति से मिलने का मौकालाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना की स्टूडंेट उदिता प्रजापति को देश के अन्य एनआइटी स्टूडेंट्स के साथ हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का मौका मिला. उन्हें इस दौरान एक हफ्ते तक राष्ट्रपति भवन में ही रहने का अवसर मिला. उदिता ने एनआइटी पटना सेंटर से कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से थर्ड इयर कंपलीट किया है.उदिता ने बताया कि प्रेसिडेंट से मिलने के दौरान सभी स्टूडंेट्स को वहां घुमा कर सेंट्रल हॉल, अशोक हॉल, लाइब्रेरी के अलावा सभी महत्वपूर्ण जगहों के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा इन सभी स्टूडेंट्स को कम्यूनिकेशन मिनिस्टर और साइंस व टेक्नोलॉजी मिनिस्टर से भी मुलाकात करने का मौका मिला. इसके अलावा इन सभी स्टूडेंट्स को कैबिनेट भवन के साथ गाजियाबाद स्थित सीपीसी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को कार बनाने की कंपनी में भी घूमने का मौका मिला.जो सीखा, दूसरों को भी बताएंइस दौरान प्रेसिडेंट ने सभी स्टूडेंट्स से देश के प्रति अपने विजन के बारे में बताने को कहा. इसके लिए सभी स्टूडेंट्स को दो-दो मिनट का टाइम दिया गया था. प्रेसिडेंट ने इस दौरान बताया कि क्यों उन्होंने एनआइटी के स्टूडेंट्स को मिलने के लिए प्राथमिकता दी? प्रेसीडेंट ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि देश कैसे आगे बढ़े इसके लिए विजन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने स्टूडेंट्स को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया. उदिता के अनुसार छह दिनों के इस प्रोग्राम के अंतिम दिन सभी स्टूडेंट्स को डिनर कराया गया और सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये.
राष्ट्रपति ने पूछा, क्या हो देश का विजन?
एनआइटी पटना की स्टूडेंट उदिता को मिला राष्ट्रपति से मिलने का मौकालाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना की स्टूडंेट उदिता प्रजापति को देश के अन्य एनआइटी स्टूडेंट्स के साथ हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का मौका मिला. उन्हें इस दौरान एक हफ्ते तक राष्ट्रपति भवन में ही रहने का अवसर मिला. उदिता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement