संवाददाता, पटना अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे बिहार रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों ने 12 दिन भी आंदोलन जारी रखा. इस कड़ी मंे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा जिला पदाधिकारियों का घेराव कर अपनी मांगों को रखा. गृह रक्षक संघ के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार उन्हें धमकी दे रही है लेकिन वह लोग डरने वाले नहीं हैं. जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल व चरण बद्ध आंदोलन जारी रहेगा. कारगिल चौक पर मंगलवार को दिन के 11 बजे से प्रदर्शन शुरू किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी का घेराव किया गया. गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि इस बार गृह रक्षक आश्वासन पर कदम खींचने वालें नहीं हैं. सरकार को पांच सूत्री मांग को मान लेने की घोषणा करनी होगी. गृह रक्षकों ने आंदोलन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 28 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एसपी का घेराव करने का फैसला किया है. मंगलवार के प्रदर्शन के दौरान प्रहलाद ठाकुर, सुदेश्वर प्रसाद चंद्रशेखर प्रसाद, रामविनय वर्मा, श्याम देव, बाल्मिकी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
गृह रक्षकों ने जिला पदाधिकारी का किया घेराव, एसपी का घेराव 28 को,असंपा
संवाददाता, पटना अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे बिहार रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों ने 12 दिन भी आंदोलन जारी रखा. इस कड़ी मंे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा जिला पदाधिकारियों का घेराव कर अपनी मांगों को रखा. गृह रक्षक संघ के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार उन्हें धमकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement