पटना. बेहतर कार्यों के लिए डॉक्टरों को सम्मानित करने से सिर्फ चिकित्सक समाज को ही बढ़ावा नहीं मिलता है. बल्कि मरीज भी इससे काफी लाभान्वित होते हैं. क्योंकि कार्य के बदले सम्मान पानेवाले डॉक्टरों को देख कर नये डॉक्टर भी अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित होते हैं और वह भी बेहतर काम करने को हमेशा प्रयास करते है. ये बातें मंगलवार को होटल पाटलिपुत्र में आयोजित डॉ अर्पिता राय अवार्ड समारोह में डॉ अभिषेक शंकर को सम्मानित करते हुए नागालैंड व केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि कैंसर के क्षेत्र में अभी भी बहुत काम होना बाकी है और इस दिशा में डॉक्टरों के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को बहुत बड़ी जिम्मेवारी है कि देश कैंसर मुक्त हो. आइएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह अवार्ड का चौथा साल है. इसके पूर्व भी कैंसर के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले डॉक्टरों को यह सम्मान मिल चुका है. डॉ अर्पिता राय इंगलैंड में डॉक्टर थी और वहीं उनकी मृत्यु ब्लड कैंसर से हुई, जिसके बाद उनकी मां सुनिता राय ने यह निर्णय लिया कि एक ऐसा अवार्ड समारोह हो, जिसमें कैंसर के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाये. डॉ एए हई, डॉ विश्वास व दिल्ली से आये प्रो रवि मेहरोत्रा ने कहा कि सुनीता राय द्वारा संचालित यह कार्य काफी सराहनीय है. कार्यक्रम में डॉ मनीषा सिंह, डॉ विनीता त्रिवेदी, आइजीआइएमएस निदेशक डॉ एनआर विश्वास सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डॉ अभिषेक को अर्पिता राय अवार्ड
पटना. बेहतर कार्यों के लिए डॉक्टरों को सम्मानित करने से सिर्फ चिकित्सक समाज को ही बढ़ावा नहीं मिलता है. बल्कि मरीज भी इससे काफी लाभान्वित होते हैं. क्योंकि कार्य के बदले सम्मान पानेवाले डॉक्टरों को देख कर नये डॉक्टर भी अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित होते हैं और वह भी बेहतर काम करने को हमेशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement