पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला आदि ट्रेनें इलाहाबाद के रास्ते नहीं आ कर कानपुर-लखनऊ होते हुए बनारस – मुगलसराय होते हुए पटना जंकशन आयेगी. वहीं गया को जाने वाली ट्रेनें भी इसी रूट से आयेंगी और वह मुगलसराय से कट कर सीधे गया रूट के रास्ते गंतव्य स्टेशन को जायेंगी. यह व्यवस्था मंगलवार तक ही रहेगी. उसके बाद से सारी ट्रेनें पुराने तरीके से चलेंगी.