मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ीं, पर हॉस्टल नहीं
मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या तो बढ़ गयीं, पर सुविधाओं में अब तक इजाफा नहीं हुआ है. पीएमसीएच हो या एनएमसीएच या आइजीआइएमएस. सभी जगह छात्रों की अपेक्षा हॉस्टलों में बेड कम हैं.
इससे नये सत्र में नामांकन लेनेवाले छात्र परेशान हैं. गत वर्ष भी कई छात्रों को हॉस्टल में जगह मिल नहीं पायी थी. आइजीआइएमएस में इसे लेकर छात्रों ने डीन, निदेशक व स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रधान सचिव का घेराव किया था.
उस समय संस्थान निदेशक ने आश्वासन दिया था कि सत्र 2012-13 से हॉस्टल के लिए छात्रों को परेशान नहीं होना होगा. नया सत्र शुरू होने के एक दिन पहले नये भवन का शिलान्यास होगा. ऐसे में 2013-14 के एमबीबीएस छात्रों को भी हॉस्टल मिलना मुश्किल दिख रहा है. पेश है प्रहलाद कुमार की एक रिपोर्ट.