Advertisement
मेडिकल पीटी में पास, इंटर में फेल
पटना : मेडिकल पीटी में पास हुई, लेकिन इंटर साइंस की परीक्षा में फेल कर गयी. नवादा की सुधा कुमारी को 2014-2015 में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पीटी में सफलता मिली. 2014 में बीसीइसीइ पीटी की परीक्षा पास कर गयी. मेन की परीक्षा भी दी. इंटर साइंस का रिजल्ट आया, तो […]
पटना : मेडिकल पीटी में पास हुई, लेकिन इंटर साइंस की परीक्षा में फेल कर गयी. नवादा की सुधा कुमारी को 2014-2015 में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पीटी में सफलता मिली. 2014 में बीसीइसीइ पीटी की परीक्षा पास कर गयी. मेन की परीक्षा भी दी.
इंटर साइंस का रिजल्ट आया, तो सभी विषयों में पास कर गयी, लेकिन बायोलॉजी में ही फेल कर गयी. 2014 में फेल करने के बाद सुधा कुमारी (रौल नंबर 40001, रौल कोड 23041) दुबारा 2015 के इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल हुई. दुबारा इंटर की परीक्षा में भी सुधा कुमारी बायोलॉजी में ही फेल हो गयी. अब जब सुधा कुमारी अपना रिजल्ट सही करवाने शुक्रवार को इंटर काउंसिल पहुंची, तो पता चला कि दुबारा परीक्षा देने पर रिजल्ट को इंटर काउंसिल ने इनवेलिड कर दिया है. इंटर काउंसिल के अनुसार जो छात्र एक विषय में फेल होता है,लेकिन सभी विषयों में पास कर जाता है, तो ऐसे छात्र को फेल नहीं समझा जाता है.
सुधा कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुआ. सुधा कुमार बायोलॉजी में फेल कर गयी. मैथेमेटिक्स एक्स्ट्रा विषय था. इस कारण वह ओवरऑल पास कर गयी. एक्स्ट्रा विषय लेने का उसे फायदा हुआ. इस कारण अब सुधा कुमारी दुबारा परीक्षा नहीं दे सकती है.
जब एक विषय में छात्र फेल होता है और उसे उसी विषय में अपना कैरियर आगे करना होता है, तो ऐसे में छात्र को क्वालिफाइंग परीक्षा में शामिल होना होता है. इसकी जानकारी बोर्ड की ओर से अगस्त में रजिस्ट्रेशन के समय दिया जाता है. रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्र काउंसिल को यह जानकारी देता है कि वह क्वालिफाइंग परीक्षा में शामिल होना चाहता है. इंटर काउंसिल इसके लिए आदेश जारी करती है.
इंप्रवूमेंट परीक्षा वहीं दे सकता है जो किसी विषय में पास हो. इसी तरह से अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल है और उसे उस विषय में पास होना है, तो उसे क्वालिफाइंग परीक्षा में शामिल होना होगा. वह दुबारा सभी विषयों की परीक्षा नहीं दे सकता है. इस छात्र के साथ भी ऐसा ही हुआ है.
श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement