किसानों की समस्या पर सरकार सर्वदलीय बैठक करेसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार की कूटनीति और अनिर्णय के कारण बिहटा में किसान की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या पर सरकार की अनिर्णय की स्थिति राज्य के लिए बरदाश्त से बाहर हो रही है. इस सरकार पर किसानों की खुदकुशी या मौत से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. यादव ने बिहटा के किसान कौशल किशोर की मौत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 10 मई से वहां किसानों का सत्याग्रह चल रहा है. किसान संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता सत्याग्रही किसानों से मिल चुके हैं. हम खुद भी वहां गये थे, किसानों से बात की थी. उन्होंने कहा कि जब सरकार एक परियोजना, एक रेट की नीति पर अमल कर चुकी है, तो बिहटा के किसानों से भेदभाव क्यों? यहां के किसान अपनी अधिगृहित जमीन का मुआवजा ही तो मांग रहे हैं, लेकिन जदयू सरकार मुआवजा तो दूर किसानों को बकाये का भुगतान तक नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती, तो कौशल किशोर की मौत नहीं होती. मनेर में धान खरीद का भुगतान नहीं होने से किसान ने खुदकुशी कर ली, गया में भी यही हुआ. अब बिहटा में अपने हक के लिए भीषण गरमी में आवाज उठाने वाले बुजुर्ग किसान की जान चली गयी. एक महीने से भी कम समय में चार किसानों की मौत हो गयी. ऐसा बिहार में कभी नहीं हुआ था. उन्होंने सकार से किसानों की समस्या पर विमर्श करने की मांग करते हुए कहा कि किसानों की पंचायत आयोजित किया जाये. सर्वदलीय बैठक आयोजित कर किसानों की समस्या की समीक्षा किया जाये.
जदयू सरकार के अनिर्णय से बिहटा में किसान की मौत: नंद किशोर
किसानों की समस्या पर सरकार सर्वदलीय बैठक करेसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार की कूटनीति और अनिर्णय के कारण बिहटा में किसान की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या पर सरकार की अनिर्णय की स्थिति राज्य के लिए बरदाश्त से बाहर हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement