22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखितयारपुर की खबर / पेज 6

पागल कुत्ते ने जानवर सहित कई को काटा* पीएचसी में एंटी रैबिज का अभावबख्तियारपुर . सुदूर दियारा क्षेत्र में पागल कुत्ते ने दो भैंसों सहित तीन लोगों को काट लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरदासपुर दियारे में शुक्रवार को बटेसर महतो , मोहन महतो व सुरेंद्र महतो के अलावे दो भैंसो को पागल […]

पागल कुत्ते ने जानवर सहित कई को काटा* पीएचसी में एंटी रैबिज का अभावबख्तियारपुर . सुदूर दियारा क्षेत्र में पागल कुत्ते ने दो भैंसों सहित तीन लोगों को काट लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरदासपुर दियारे में शुक्रवार को बटेसर महतो , मोहन महतो व सुरेंद्र महतो के अलावे दो भैंसो को पागल कुत्ते ने काट लिया. वहीं, सभी घायलों को ले पंचायत के मुखिया मनोज राय पीएचसी पहुंचे, तो पीएचसी में एंटी रैबिज सूई नहीं रहने के कारण घायलों का इलाज नहीं हो सका. मुखिया मनोज राय ने बताया कि बाद में सबों ने एंटी रैबिज इंजेक्शन बाजार से खरीद कर सूई दिलवायी. कार्यशाला का आयोजनबख्तियारपुर . प्रखंड के मरूआही गांव में दियारा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी यमुना यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमेटी व प्रत्येक गांव में कार्यशाला आयोजित करने पर सहमति बनी. मौके पर चंदन , अवधेश यादव, विजय यादव आदि मौजूद थे.सिपाही को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तारबख्तियारपुर .स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रेल पुलिस को गोली मार कर जख्मी कर देनेवाले दो अपराधियों को रेल पुलिस ने बेलथान गांव में छापेमारी कर पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित बैठल कुमार उर्फ रूपेश कुमार उर्फ दत्तटुट्टा व दीपक कुमार बेलथान गांव के ही रहनेवाले हैं. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व ट्रेन लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने सिपाही को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. पकड़े गये आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें