Advertisement
मल्टीलेवल पार्किग की बाधाएं हटनी शुरू
पटना : बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किग को जून में शुरू करने का प्रयास तेज हो गया है. पार्किग के रास्ते में आनेवाली सभी बाधाएं खत्म करने के लिए इसी हफ्ते कार्रवाई शुरू होगी. रास्ते की सफाई के साथ ही स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम दो-तीन दिनों में शुरू होगा. इसके बाद पथ […]
पटना : बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किग को जून में शुरू करने का प्रयास तेज हो गया है. पार्किग के रास्ते में आनेवाली सभी बाधाएं खत्म करने के लिए इसी हफ्ते कार्रवाई शुरू होगी. रास्ते की सफाई के साथ ही स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम दो-तीन दिनों में शुरू होगा.
इसके बाद पथ निर्माण विभाग रोड का पुनर्निर्माण शुरू करेगा. रास्ते की सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को नगर आयुक्त ने काम शुरू करने का निर्देश दिया है. निर्देश के आद अब सफाई का काम शुरू होगा.
डिवाइडर से बंटेगी सड़क
तीस फुट चौड़े रास्ते को दस फुट और बीस फुट के दो भाग में डिवाइडर से बांटा जायेगा. ऑटो बीस फुट के रास्ते का प्रयोग करेंगे,जो वन वे होगा.
इस रास्ते को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त करने के लिए नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारीको काम शुरू करने के लिए कहा गया है. दो साल से रास्ते के विवाद के कारण पार्किग यूं ही बेकार पड़ी हुई थी.
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार,यातायात पुलिस और नगर निगम ने इस विवाद के मद्देनजर जिला प्रशासन को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसके अनुसार बुद्ध मार्ग के रास्ते पार्किग में वाहन प्रवेश करेंगे. इस प्रस्ताव पर डीएम की मुहर लग गयी है. इसके बाद अब नये रास्ते का प्रयोग करते हुए गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.
वन वे होगा रास्ता
किसी भी वाहन को मल्टीलेवल पार्किग में जाने के लिए बुद्ध मार्ग होते हुए वर्तमान बोरिंग रोड ऑटो स्टैंड के रास्ते प्रवेश करना होगा. यह पूरी तरह वन वे होगा. उनकी निकासी जंकशन गोलंबर के ठीक पहले होगी.
स्टेशन गोलंबर या कोतवाली थाना के सामने से बुद्ध मार्ग में आने वाले वाहन भी इसी रास्ते पार्किग में प्रवेश करेंगे. कंकड़बाग से आने वाले वाहन भी जीपीओ से बुद्ध मार्ग के रास्ते पार्किग में जायेंगे.
मल्टीलेवल पार्किग को जल्द शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं. प्रस्ताव में सुझाये गये बिंदुओं के आधार पर रास्ते से अतिक्रमण और गंदगी को हटाने के लिए नूतन राजधानी अंचल के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
जय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
दो से तीन दिनों में सफाई का काम शुरू होगा. उसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम होगा. रास्ते में स्थायी अतिक्रमण नहीं है. इस कारण परेशानी नहीं होगी.
– विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement