13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा फोकानिया और मौलवी की परीक्षा

– फोकानिया में 82 हजार और मौलवी में 34 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल संवाददाता, पटनाबिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली फोकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार यानी 20 मई से शुरू हो रही है. पूरे प्रदेश में 219 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. पटना में फोकानिया और मौलवी की परीक्षा […]

– फोकानिया में 82 हजार और मौलवी में 34 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल संवाददाता, पटनाबिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली फोकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार यानी 20 मई से शुरू हो रही है. पूरे प्रदेश में 219 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. पटना में फोकानिया और मौलवी की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. फोकानिया में जहां इस बार 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं मौलवी की परीक्षा में 34 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तमाम जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी को सूचना दे दी गयी है. बोर्ड के एकेडेमिक हेड नूर इस्लाम ने बताया कि इस बार मदरसा बोर्ड की ओर से भी परीक्षा का निरीक्षण किया जायेगा. तमाम डीइओ से हर दिन रिपोर्ट ली जायेगी. परीक्षा 20 मई से 27 मई तक चलेगा. हर दिन सुबह की पाली में फोकानिया और द्वितीय पाली में मौलवी की परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 8.45 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली 1.45 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें