पटना: कांग्रेस काजल की कोठरी है, उसमें जानेवाला शायद ही कोई बेदाग बच पाता है. इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ दी. ये बातें गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दशईं चौधरी ने कहीं. उन्होंने गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की जनता अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
मैं भी जनता के साथ जुड़ कर उन्हें प्रधानमंत्री बनान चाहता हूं. इसके लिए जी-जान से जुटुंगा. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होनेवाली हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. हुंकार रैली को लेकर अभी से ही गांव-कस्बों में उत्साह है. गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में रैली में आयेंगे. हुंकार रैली के प्रचार-प्रचार से लिए पार्टी द्वारा दो स्लोगन क्रमश: ‘हुंकार उठा बिहार, विश्वासघात को धिक्कार’ और ‘नयी सोच-नयी उम्मीद’ तैयार किया है. हुंकार रैली के होर्डिग्स के लिए तैयार किये गये चार डिजायनों को भी उन्होंने जारी किया.