23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस ले केंद्र सरकार : परवीन अमानुल्लाह

पटना. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने सहित दस सूत्री मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आर ब्लॉक चौराहा पर धरना दिया गया. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह प्रवक्ता परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि मनेर के किसान गजेंद्र सिंह ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किया. अगर समय रहते दिल्ली सरकार की […]

पटना. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने सहित दस सूत्री मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आर ब्लॉक चौराहा पर धरना दिया गया. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह प्रवक्ता परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि मनेर के किसान गजेंद्र सिंह ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किया. अगर समय रहते दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार किसानों को फसल क्षति मुआवजा अविलंब देती, तो यह नौबत नहीं आती. देश में बटाई व पट्टे पर लेकर खेती करनेवाले किसानों के लिए कोई ठोस कृषि नीति नहीं है. इस वजह से पट्टेदार या बटाईदार को फसल क्षति का मुआवजा मिलने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद्य, उन्नत व प्रमाणित बीज, सिंचाई की व्यवस्था, फसल क्षति मुआवजा वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक, कृषि आपदा कोष का गठन, दिल्ली की तरह बिहार में प्रति एकड़ 20 हजार रुपये फसल क्षति मुआवजा, गजेंद्र सिंह के परिवार को 20 लाख मुआवजा सहित दस सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है. इसकी प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री को दिया गया है. मिथिलेश शर्मा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल 2015 किसानों की जमीन को जोर जबरदस्ती से लेकर कॉरपोरेट निजी कंपनी को देनेवाला अध्यादेश है. इसे लेकर किसानों में रोष है. धरना को बबलू प्रकाश, बांके बिहारी, आनंद पटेल, चौधरी ब्रह्म प्रकाश सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन श्रवण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें