13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांड . पंचदेवरी में भीषण अग्निकांड में नोनिया टोली जल कर राख

50 लाख से अधिक की संपत्ति जली फोटो-2संवाददाता, पंचदेवरी (गोपालगंज)दीये से लगी आग ने रूपी बगही गांव की नोनिया टोली को राख में तब्दील कर दिया. इस अग्निकांड में 25 गरीबों की गृहस्थी उजड़ गयी. इनके अरमान मिट गये. 50 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान किया जा रहा है. दो घरों में बेटी […]

50 लाख से अधिक की संपत्ति जली फोटो-2संवाददाता, पंचदेवरी (गोपालगंज)दीये से लगी आग ने रूपी बगही गांव की नोनिया टोली को राख में तब्दील कर दिया. इस अग्निकांड में 25 गरीबों की गृहस्थी उजड़ गयी. इनके अरमान मिट गये. 50 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान किया जा रहा है. दो घरों में बेटी की शादी के लिए रखे गये 1.30 लाख रुपये समेत कपड़ा, अनाज, बरतन, बिस्तर के साथ गरीबों के सपने भी जल गये. बता दें कि पंचदेवरी प्रखंड के रूपी बगही की नोनिया टोली में शुक्रवार की रात सभी लोग सो रहे थे. गरमी के कारण अधिकतर लोग दरवाजे पर सोये हुए थे. इस बीच रामप्रवेश चौहान के घर में दीये से रात के 12.30 बजे आग लगी. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपनी-अपनी जान तथा पशुओं को बचाने में लग गये. इस बीच गांव के छोटे लाल चौहान, हीरामन चौहान, बिक्रमा चौहान, शिवजी चौहान, पलटन चौहान, रामायण चौहान, चंद्र देव चौहान, नरसिंह चौहान, राधे श्याम चौहान, अमेरिका चौहान, छोटन चौहान, गड्डू चौहान, बलिराम चौहान, राजकिशोर चौहान, अकलू चौहान, जतन चौहान समेत 25 घर जल कर राख हो गये. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों का प्रयास सफल नहीं हुआ. पूरा गांव जल कर समाप्त हो गया. इस अग्निकांड की खबर पर पंचदेवरी के अंचल पदाधिकारी उपेंद्र तिवारी राजस्व कर्मी के साथ पहुंच कर क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की तैयारी में जुट गये. उधर, मुखिया शंभुनाथ पांडेय तथा सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत तिवारी ने पीडि़तों के बीच चूड़ा, गुड़ और वस्त्र आदि वितरित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें