संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर छह लेन के पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने सहमति दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा है कि जब केंद्र सरकार राष्ट्रीय महत्व की पुल के निर्माण के लिए तैयार है तो राज्य सरकार को भी गंगा नदी पर कच्ची दरगाह – बिदुपुर के बीच पांच हजार करोड़ की लागत से पुल निर्माण की जिद को छोड़ प्रस्ताव पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि ए डी बी से तीन हजार करोड़ रुपये के कर्ज की सहमति के बाद दो मार्च, 2015 को भारत सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बिहार सरकार ने केंद्र से पुल के लिए शेष दो हजार करोड़की मांग की थी. जब केंद्र सरकार पुल निर्माण का पूरा खर्च वहन करने के लिए तैयार है तो राज्य सरकार को अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है तो राज्य सरकार को गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर एक और पुल की याद आती है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने टेंडर निकाला था, उस समय इसकी लागत तीन हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी. डेढ़ साल बाद अब इसकी लागत बढ़ कर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये हो गयी. इसे पूरा होते-होते लागत दस हजार करोड़ तक हो सकती है. मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार अपने दो हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल धीमी गति से चल रही राज्य की अन्य परियोजनाओं को पूरा करने में कर सकती है.
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पर राज्य सरकर करे पुनर्विचार: मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर छह लेन के पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने सहमति दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा है कि जब केंद्र सरकार राष्ट्रीय महत्व की पुल के निर्माण के लिए तैयार है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement