20 मई को वेतनमान कमेटी के सामने पक्ष रखेंगे शिक्षक संघमुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतनमान कमेटी की हुई पहली बैठककमेटी ने शिक्षा विभाग से मांगा अपने व दूसरे राज्यों में दिये जाने वाले वेतन का ब्योरासंवाददाता, पटनामाध्यमिक शिक्षक संघ समेत अन्य नियोजित शिक्षक संघों के प्रतिनिधि 20 मई को वेतनमान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने अपना-अपना पक्ष रख सकेंगे. फिलहाल हड़ताल खत्म करनेवाले माध्यमिक शिक्षक संघ, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ, नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ व बिहार राज्य नियोजित पुस्तकालयाध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि कमेटी के सामने अपनी बातें रख सकेंगे. इधर गुरुवार को इस कमेटी की पहली बैठक मुख्य सचिवालय में आयोजित की गयी. बैठक में राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर चर्चा हुई. साथ ही कमेटी ने शिक्षा विभाग से दूसरे राज्यों में संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को दिये जानेवाले वेतन की जानकारी मांगी है. हाल ही में शिक्षा विभाग ने ओडि़शा और यूपी में टीम भेजी थी, जहां से रिपोर्ट भी आ चुकी है. अगली बैठक में इन रिपोर्टों पर चर्चा की जायेगी. वेतनमान कमेटी की बैठक में कमेटी के सदस्य विकास आयुक्त एसके नेगी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर प्रसाद और अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और सदस्य सचिव शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन शामिल थे.
20 मई को वेतनमान कमेटी के सामने पक्ष रखेंगे शिक्षक संघ
20 मई को वेतनमान कमेटी के सामने पक्ष रखेंगे शिक्षक संघमुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतनमान कमेटी की हुई पहली बैठककमेटी ने शिक्षा विभाग से मांगा अपने व दूसरे राज्यों में दिये जाने वाले वेतन का ब्योरासंवाददाता, पटनामाध्यमिक शिक्षक संघ समेत अन्य नियोजित शिक्षक संघों के प्रतिनिधि 20 मई को वेतनमान के लिए मुख्य सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement