Advertisement
ले. कर्नल बन डीआइजी से मिलने पहुंचा, पकड़ा गया
स्टार व अशोक स्तंभ लगे खाकी ड्रेस में पहुंचा था युवक स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए किया आग्रह, डीआइजी ने करायी जांच पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहनेवाला है युवक पटना : एनसीसी का लेफ्टिनेंट कर्नल बन कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के कंचलापाड़ का रहनेवाला युवक आनंद कुमार शर्मा शुक्रवार को डीआइजी […]
स्टार व अशोक स्तंभ लगे खाकी ड्रेस में पहुंचा था युवक
स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए किया आग्रह, डीआइजी ने करायी जांच
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहनेवाला है युवक
पटना : एनसीसी का लेफ्टिनेंट कर्नल बन कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के कंचलापाड़ का रहनेवाला युवक आनंद कुमार शर्मा शुक्रवार को डीआइजी सेंट्रल उपेंद्र कुमार सिन्हा से मिलने पहुंच गया.
वह स्टार व अशोक स्तंभ लगे खाकी ड्रेस में मिलने पहुंचा था. उसने डीआइजी से पटना के स्कूलों में एनसीसी के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण कराने की अनुमति देने का आग्रह किया. लेकिन, डीआइजी को शक हो गया और उन्होंने अनुशंसा करने से पूर्व एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. जांच के बाद वह फर्जी निकला और फिर गांधी मैदान पुलिस को सूचित कर दिया गया. गांधी मैदान पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गयी.
शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल से आया था पटना : आनंद शुक्रवार की सुबह ट्रेन से पटना जंकशन पर आया था. वह करीब 11 बजे दिन में डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंच गया. जहां उपस्थित गार्ड ने पुर्जी पर अपना नाम व पद लिखने का आग्रह किया.
उसने अपना नाम आनंद कुमार शर्मा व पदनाम एनसीसी का लेफ्टिनेंट कर्नल लिखा. गार्ड डीआइजी के पास वह पुर्जी लेकर गया, तो उसे बुला लिया गया. इसके बाद उसने कुछ कागजात दिखाये और बताया कि उसे पटना के स्कूलों में एनसीसी के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण देने की अनुमति दी जाये.
दसवीं की परीक्षा में हो गया था फेल
पकड़े गया आनंद कुमार शर्मा दसवीं में फेल है. उसके पिता दिनेश कुमार शर्मा ठेला चलाते है. आनंद ने बताया कि उसे वह ड्रेस उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने दिया था. वह उससे दस हजार की मांग कर रहा था और नौकरी देने का आश्वासन दिया था. उसने फिलहाल कुछ भी पैसा नहीं दिया.
उसे ड्रेस देने के बाद उस व्यक्ति ने कहा कि वह पटना चला जाये और वहां किसी पुलिस अधिकारी से मिल कर स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण का कार्य शुरू कर दें. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि युवक से पूछताछ कर उसके बयान का सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement