पटना: जंकशन पर नयी एस्केलेटर मशीन को लेकर निर्माण कार्य तेज हो गया है. इसे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पश्चिमी फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के ठीक बगल में लगाया जाना है. शनिवार को एस्केलेटर वाले एफओबी के निर्माण को लेकर जंकशन पर देर रात साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रखा गया. इसकी वजह से रात 11.50 बजे से सुबह साढ़े 4.20 बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक कोई ट्रेन नहीं चली.
अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर एफओबी को जोड़ने के लिए रात में गार्डर चढ़ाया गया. इसके लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर एक-एक क्रेन लगाया गया था.
यह काम रात में कराया गया, ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी न हो. इसकी वजह से 12424 नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी, अमृतसर-हावड़ा व महानंदा सहित कुछ गाड़ियों का परिचालन भी बाधित हुआ.