लगभग छह हजार पैक्सों के माध्यम से गेहूं की खरीद की योजना की जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही सहकारिता विभाग द्वारा पैक्सों को खरीद का निर्देश जारी करेगा. इसके साथ ही पैक्स सभी आवश्यक तैयारी को पूरा कर गेहूं की खरीद की शुरू कर देगा. हालांकि अधिकारी ने माना कि इसमें कम से कम तीन से चार दिन और लग जायेंगे. अधिकारी ने बताया कि पिछले साल भी गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य और खुले बाजार मे गेहूं की दर में कम अंतर के कारण किसानों ने सरकार को गेहूं नहीं दिया. किसानों को व्यवसायी के माध्यम से तुरंत दाम मिलने के कारण किसानों ने सरकार को गेहूं देना उचित नहीं समझा. इसी वजह से पिछले दो साल से राज्य सरकार को गेहूं की खरीद नहीं हो सका. इस साल भी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये तय किया है जबकि बाजार में 12 से 13 सौ रुपये गेहूं की बिक्री हो रही ऐसे में शायद ही किसान सरकार को गेहूं बेचे. यदि किसानों के लिए सरकार बोनस की घोषणा करे तो किसान सरकार को गेहूं बेच सकता है.
Advertisement
पैक्स में होगी गेहूं की खरीद, अधिसूचना जारी
पटना: राज्य में धान की खरीद के बाद अब राज्य सरकार गेहूं की खरीद में जुटी है. 15 लाख मीटरिक टन गेहूं की खरीद के लक्ष्य के साथ पांच मई से ही गेहूं की खरीद की योजना थी, पर इसकी तैयारी नहीं होने के कारण खरीद का काम शुरू नहीं हो सका. खाद्य आपूर्ति एवं […]
पटना: राज्य में धान की खरीद के बाद अब राज्य सरकार गेहूं की खरीद में जुटी है. 15 लाख मीटरिक टन गेहूं की खरीद के लक्ष्य के साथ पांच मई से ही गेहूं की खरीद की योजना थी, पर इसकी तैयारी नहीं होने के कारण खरीद का काम शुरू नहीं हो सका. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मंगलवार को खरीद की अधिसूचना जारी की है.
बोनस मिलने पर ही सरकार को मिलेगा गेहूं :समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों के किसानों के अनुसार गेहूं की खरीद सरकार द्वारा बोनस तय करने के बाद ही संभव होगा. मुजफ्फरपुर जिले के पारू के किसान और भूमि विकास बैंक के निदेशक शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि बाजार में फिलहाल 12 सौ से 13 सौ रुपये की दर से गेहूं की बिक्री हो रही है. यदि राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर बोनस की घोषणा करे तो ही किसान सरकार को गेहूं देगी. अन्यथा इस साल भी किसान व्यवसायियों के हाथ गेहूं बेचेगा. उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार की गेहूं खरीद शुरू होते ही व्यवसायी भी दर में वृद्धि कर देता है. पर, सरकार इसमें देरी न करे.अन्यथा सरकारी दुकानें खुलने के पहले किसानों से व्यवसायी गेहूं की खरीद कर लेंगे. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
जल्द ही गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व की खरीद की नीति के आधार पर ही इस साल भी पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीद होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement