23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एजेंसी करेगी एनएच-57 का नौ साल तक मेंटेनेंस

टाल टैक्स वसूलने का भी अधिकार310 किलोमीटर है लंबी यह सड़कसंवाददाता,पटनामुजफ्फरपुर-पूर्णिया एनएच-57 के मेंटेनेंस की तैयारी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. एनएच के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को दी जायेगी उसे नौ साल तक यह काम करना होगा. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच 310 किलोमीटर फोर लेन पर वाहनों के परिचालन का दबाव अधिक […]

टाल टैक्स वसूलने का भी अधिकार310 किलोमीटर है लंबी यह सड़कसंवाददाता,पटनामुजफ्फरपुर-पूर्णिया एनएच-57 के मेंटेनेंस की तैयारी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. एनएच के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को दी जायेगी उसे नौ साल तक यह काम करना होगा. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच 310 किलोमीटर फोर लेन पर वाहनों के परिचालन का दबाव अधिक है. नॉर्थ बिहार की ओर जानेवालों के लिए एनएच-57 लाइफ लाइन का काम कर रहा है. खगडि़या में बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण सहरसा व मधेपुरा के वाहन इस सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं. अररिया, पूर्णिया, सिलिगुड़ी की ओर जानेवाले वाहन का दबाव अधिक है. वाहनों के अधिक दबाव से जहां-तहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने से उसके मरम्मत को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. एनएचएआइ पूरे एनएच-57 के मेंटेनेंस कराने का निर्णय ले रही है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क के मेंटेनेंस कराने का निर्णय लिया जा रहा है. सड़क मेंटेनेंस करनेवाली एजेंसी वसूल करेगी टॉल टैक्ससड़क मेंटेनेंस करनेवाली एजेंसी को टॉल टैक्स वसूल करने की जिम्मेवारी मिलेगी. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच फोर लेन पर चार जगह टॉल टैक्स वसूल हो रहा है. एनएचएआइ द्वारा निर्धारित एजेंसी टॉल टैक्स वसूल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क का मेंटेनेंस करनेवाली एजेंसी को एनएचएआइ टॉल टैक्स वसूल करने का जिम्मा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें