पटना: शुक्रवार को पटना जंकशन की घेराबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. सीनियर डीसीएम अरविंद कुमार रजक के नेतृत्व में लगातार बारह घंटे तक चले इस जांच अभियान में प्लेटफॉर्म से लेकर जंकशन से गुजरनेवाली तमाम गाड़ियों की जांच हुई. जांच के दौरान 1493 बेटिकट यात्री पकड़े गये, जिनसे करीब 3.81 लाख रुपये जुर्माने की राशि वसूली गयी. जुर्माना नहीं अदा करनेवाले 143 बेटिकट यात्री जेल भेजे गये.
शाम तक चला अभियान
विशेष जांच अभियान सुबह 6.20 बजे ही शुरू हो गया. इसमें सीनियर डीसीएम अरविंद कुमार रजक, एसीएम एसएन सिंह सहित आरपीएफ व जीआरपी के 81 पुलिसकर्मियों के साथ ही दूसरे मंडलों से बुलाये गये करीब 136 टीटीइ शामिल रहे. इन लोगों ने जंकशन के हर निकास द्वार की घेराबंदी कर रखी थी. 18184 टाटा-सुपर गाड़ी की जांच से अभियान की शुरुआत हुई.
शाम छह बजे तक चले जांच अभियान के दौरान जंकशन से होकर गुजरनेवाली दर्जनों गाड़ियों की जांच की गयी. जंकशन के टिकट काउंटरों पर भी जांच अभियान का असर दिखा. आम दिनों के मुकाबले शुक्रवार को 14 फीसदी अधिक अनारक्षित टिकट बिके. राजस्व में भी 16 फीसदी का इजाफा हुआ. आम दिनों के मुकाबले प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 125 फीसदी अधिक हुई.