22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में घायल हुए लोगों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे केंद्रीय मंत्री

– कहा, इस आपातकाल में सभी को मिल कर काम करने की जरूर – पीएमसीएच में मंगलवार की देर रात हुए भूकंप व आंधी पानी में घायल हुए दो लोगों की मौत संवाददाता, पटना पीएमसीएच में भूकंप में घायल हुए मरीजों को देखने बुधवार की सुबह केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय रसायन […]

– कहा, इस आपातकाल में सभी को मिल कर काम करने की जरूर – पीएमसीएच में मंगलवार की देर रात हुए भूकंप व आंधी पानी में घायल हुए दो लोगों की मौत संवाददाता, पटना पीएमसीएच में भूकंप में घायल हुए मरीजों को देखने बुधवार की सुबह केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार पहुंचे. फिलहाल अस्पताल में 27 मरीज भरती हैं, जिसमें से नौ आइसीयू में भरती हैं. इन सभी घायलों से बारी-बारी से मंत्री मिलें और डॉक्टरों से उनका हाल जाना. श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आपदा की घड़ी में सभी लोगों को मिल कर काम करना चाहिए, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार बिहार में आयी आपदा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. श्री सिंह ने डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो और इसमें हमसे जो भी मदद चाहिए हम उसके लिए तैयार हैं. दूसरी ओर भूकंप में घायल हुए शंकर राय (दरभंगा) को मंगलवार की देर शाम पीएमसीएच लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी है. वहीं आंधी-पानी के कारण वैशाली के रहनेवाले भगत की मौत भी बुधवार की अहले सुबह हो गयी है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि दो मरीज आये थे, जिसमें से एक भूकंप और दूसरा आंधी-पानी में घायल हुए थे. इसमें से वैशाली से आये भगत की हालत बेहद गंभीर थी और इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें