23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चलती ट्रेन में दर्ज होगी एफआइआर

– बुधवार से हो जायेगी शुरुआत, पटना. अब किसी भी ट्रेन के अंदर यात्री किसी भी घटना की प्राथमिकी दर्ज करा सकते है. ट्रेन के अंदर ही उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा. यह फॉर्म स्कॉर्ट पार्टी के पास उपलब्ध होगा. यात्री उस आवेदन को भरने के बाद स्कॉर्ट पार्टी को सौंप […]

– बुधवार से हो जायेगी शुरुआत, पटना. अब किसी भी ट्रेन के अंदर यात्री किसी भी घटना की प्राथमिकी दर्ज करा सकते है. ट्रेन के अंदर ही उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा. यह फॉर्म स्कॉर्ट पार्टी के पास उपलब्ध होगा. यात्री उस आवेदन को भरने के बाद स्कॉर्ट पार्टी को सौंप देंगे और उन्हें आवेदन की एक प्रति रिसीविंग के तौर पर मिल जायेगी. यह आवेदन संबंधित थानों में एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा जमा करा दिये जायेंगे. खास बात यह है कि ट्रेन के अंदर गवाहों की सूची भी ले ली जायेगी. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि आम लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके साथ घटना हुई, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके साथ ही यह व्यवस्था शुरू होने पर उन्हें ट्रेन से उतर कर जानकारी देने की जरूरत से भी मुक्ति मिल जायेगी. यह व्यवस्था पूर्व मध्य रेल व जीआरपी के सहयोग से शुरू कर किया जा रहा है. इसका शुभारंभ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल करेंगे. मौके पर रेल अपर महानिदेशक के एस द्विवेदी व पूर्व मध्य रेल के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक भी उपस्थित रहेंगे. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस दौरान ऑन बोर्ड एफआइआर लॉजिंग व रेल सुरक्षा बल हेल्पलाइन 182 को लोकार्पण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें