शिवडीह गांव कटहरा पुल के समीप मिला नक्सली परचालखीसराय/कजरा. जिले के नक्सलग्रस्त कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा से जलप्पा स्थान जाने वाली सड़क पर कटहरा पुल के समीप शिवडीह गांव के मोड़ पर सोमवार को तीन नक्सली परचा, खून के धब्बे एवं तीन खोखा बरामद होने से सनसनी फैल गयी. एक परचा में ‘गद्दार व पार्टी विरोधी काम में लिप्त एसपीओ सदस्य उमेश पासवान को मौत की सजा. निवेदक भाकपा (माओवादी)’ लिखा था. जबकि दूसरे परचे में लिखा था ‘दो जून रोटी के नाम पर अपने ही भाइयों के खिलाफ लड़ने के लिए एसपीओ में भरती नहीं. पुलिस की दलाली मत करें. निवेदक-भाकपा माओवादी’ वहीं तीसरे पोस्टर में लिखा था, पुलिस की दलाली कर पुलिसिया जुल्म चलाने वाले उमेश पासवान जैसे दलालों को चिह्नित करें, सजा दें. निवेदक भाकपा माओवादी. तीनों पोस्टर लाल रंग की स्याही से लिखा गया था. परचे को ईंट दबा कर रखा गया था. समीप ही खून का धब्बा था, जो सूख चुका था.
खून, खोखा व नक्सली परचे से सनसनी
शिवडीह गांव कटहरा पुल के समीप मिला नक्सली परचालखीसराय/कजरा. जिले के नक्सलग्रस्त कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा से जलप्पा स्थान जाने वाली सड़क पर कटहरा पुल के समीप शिवडीह गांव के मोड़ पर सोमवार को तीन नक्सली परचा, खून के धब्बे एवं तीन खोखा बरामद होने से सनसनी फैल गयी. एक परचा में ‘गद्दार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement