पटना . नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने निगम प्रशासन को निर्देश दिया था कि नाला उड़ाही की निगरानी के लिए वार्ड स्तर पर निगरानी समिति बनाये. इस समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद होंगे. प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में अधिकतर वार्डों में वार्ड समिति का गठन कर लिया गया है. अब अपर नगर आयुक्त(सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया कि नाला उड़ाही की रोजाना समीक्षा करें. इसको लेकर प्रति दिन सुबह नौ से दस बजे के बीच वार्ड समिति के साथ बैठक करें और बैठक में जो सुझाव आता है,उसे लागू कराएं. अपर नगर आयुक्त( सफाई व योजना) के निर्देशानुसार मंगलवार से वार्ड समिति की बैठक शुरू करनी है. नूतन राजधानी अंचल में मंगलवार से, कंकड़बाग में बुधवार से, पटना सिटी अंचल में गुरुवार से और बांकीपुर में शनिवार से बैठक शुरू करनी है. वहीं, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने भी नाला उड़ाही को लेकर सुझाव दिया है.
कार्यपालक पदाधिकारी रोजाना करेंगे नाला उड़ाही की समीक्षा
पटना . नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने निगम प्रशासन को निर्देश दिया था कि नाला उड़ाही की निगरानी के लिए वार्ड स्तर पर निगरानी समिति बनाये. इस समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद होंगे. प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में अधिकतर वार्डों में वार्ड समिति का गठन कर लिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement