लाइफ रिपोर्टर @ पटना इंटरनेशनल स्कूल आफ मैनेजमेंट पटना ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. विषय था- ‘प्रबंधन शिक्षा के संदर्भ में युवा रोजगार- योग्यता’. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि युवाओं के बीच रोजगार योग्यता आज देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. बल्कि बेरोजगारी का एक नया रूप उभर कर आया है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के करीब 40 करोड़ ऐसे युवा हंै जो पढ़ने- लिखने के बावजूद रोजगार पाने में असफल हैं. इसके लिए शिक्षा पद्धति में बदलाव के साथ-साथ नयी सोच की जरूरत है. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ जगदीश प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यशाला के विषय में बता कर लोगों को रूबरू करवाया. इस मौके पर फिक्की के महानिदेशक डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि हमारे पास युवा शक्ति है, बस इस शक्ति को सही दिशा देने और सही तरीके से कार्य करने की जरूरत है. ताकि इनकी रोजगार योग्यता बढ़े. वहीं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को उद्यमशीलता के विकास द्वारा हल किया जा सकता है. वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रैक्टिकल सेशन पर डिस्कशन किया जायेगा. स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर बातचीत होगी.
BREAKING NEWS
युवाओं के बीच रोजगार योग्यता सबसे बड़ी चुनौती
लाइफ रिपोर्टर @ पटना इंटरनेशनल स्कूल आफ मैनेजमेंट पटना ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. विषय था- ‘प्रबंधन शिक्षा के संदर्भ में युवा रोजगार- योग्यता’. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि युवाओं के बीच रोजगार योग्यता आज देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. बल्कि बेरोजगारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement