पटना: आर ब्लॉक गुमटी के समीप सोमवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला 10 मिनट से अधिक समय तक फंसा रहा. वे अपने आवास से कंकड़बाग जा रहे थे.
काफिला आर ब्लॉक पहुंचा, तो पटना दीघा रेलवे लाइन की गुमटी आर ब्लॉक के पास बंद थी. काफिले को निकालने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी भी काफी परेशान रहे.
इस दौरान आर ब्लॉक से लेकर मीठापुर पुल पर भी वाहनों की कतारें लग गयीं. दारोगा राय पथ के साथ बेली रोड पर भी आम लोग जाम में फंसे रहे. बाद में जब गुमटी खुली, तो सीएम के काफिले को निकाला गया. काफी देर तक जाम में फंसे रहने के कारण पटना पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि जब काफिला निकला, उस समय गुमटी खुली थी, तो फिर कैसे बंद हो गयी.