30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 माह में बनेगा मेडिकल कॉलेज का भवन

– राजेश कुमार – पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में मेडिकल कॉलेज का नया भवन 20 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. भवन का शिलान्यास 18 सितंबर को तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वार्ड ब्लॉक के सामने की खाली जगह पर भवन बनेगा. निर्माण […]

राजेश कुमार –

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में मेडिकल कॉलेज का नया भवन 20 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. भवन का शिलान्यास 18 सितंबर को तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वार्ड ब्लॉक के सामने की खाली जगह पर भवन बनेगा.

निर्माण पर अनुमानित लागत 560 करोड़ रुपये है. भवन के हर फ्लोर पर विभाग होगा. एमसीआइ के मानक के अनुसार भवन का निर्माण किया जायेगा. इसमें मेडिकल कॉलेज, लाइब्रेरी, प्रशासनिक कार्यालय, छात्रावास और शिक्षकों के आवास बनेंगे. आइजीआइएमएस प्रशासन ने बताया कि शिलान्यास के बाद 15 अक्तूबर तक हर हाल में मुख्य काम शुरू हो जायेगा. पूर्व से जमीन की मापी सहित अन्य काम हो रहे हैं.

इन कार्यो के लिए अनुमानित लागत 142 करोड़ रुपये है. भवन के आगे ग्रीन बेल्ट एरिया बनेगा. छात्रों के लिए बाहर में कैफेटेरिया भी होगा. सारे भवन एकदूसरे से जुड़े रहेंगे ताकि एक ही बिल्डिंग से लोग दूसरी बिल्डिंग में जा सके.

पहला चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में विभिन्न भवनों का निर्माण होगा. इसका निर्माण डीडीएफ,नयी दिल्ली की कंपनी करेगी. नक्शा का काम पूरा हो गया है. यही कंपनी बेतिया पावापुरी सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में काम कर रही है. इन भवनों में आउटडोर, इमरजेंसी सीनियर रेजिडेंट का आवास बनेगा.

निर्माण में 418 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है. आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में भवन को 20 माह में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. भवन जी प्लस छह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें