लाइफ रिपोर्टर@पटनारंग बिरंगे ड्रेस में बच्चे मन मोह रहे थे. किसी ने डांस तो, किसी ने अपने फैंसी ड्रेस के जलबे बिखेर, तो किसी ने स्पेलिंग सुनाया तो किसी ने ड्राइंग के माध्यम से अपनी कला दिखायी. म्यूजिक की धुन पर छोट-छोटे बच्चे थिरके तो समां बांध दिया. मौका था सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पटना द्वारा स्कूल परिसर में आयोजित किड्स स्प्रिंग समर कार्निवल के आयोजन का. इसमें कई कंपीटीशन भी हुई. जिसमें बच्चों ने मस्ती करते हुए अपने मन मरजी की कला बिखेर कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर अनुपमा सिंह ने सभी प्रतिभागी, पैरेंट्स व मौजूद अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पटना में जयपुरिया स्कूल का खुलना अपने आप में एक पत्थर का लकीर है. हम बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए प्रतिबध है. यह कार्निवल उसी दिशा का एक कदम है. इस तरह के 45 एक्टीवीटी बच्चों के लिए मौैजूद है, जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आ सके. 15 अप्रैल से नये सत्र का शुरूआत हुआ है. इस कार्यक्रम में बच्चों पर कोई जोर नहीं दिया गया सभी को अपनी मन मुताबीक कला बिखरने का मौका दिया गया. इससे बच्चे काफी खुश थे. स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुजाता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजय रंजन के साथ स्कूल के सभी सदस्य मौजूद थे. इन्हें मिला प्राइजड्राइंग कंपीटीशनग्रुप ए- इंद्रा शरण, दिव्यांशी, इशंनग्रुप बी- अर्श, तनिष्क, जे दासग्रप सी- श्रीजन, आमी कृष्णा, मिथिलीग्रप डी- आशी आनंद, समृद्धि मिश्रा, अनुष्का वेेद ड्रेस शोसमृद्धि पाठक, अर्नव दत्ता, सालवी शर्माडांस कंपीटीशनशौर्या, ओम सत्यम, सोनम सिन्हास्पेलिंग कंपीटीशनहर्षित सिंह, अवनी कश्यप, जे दास व ए आनंद
BREAKING NEWS
जयपुरिया के बच्चों ने बांधा समां
लाइफ रिपोर्टर@पटनारंग बिरंगे ड्रेस में बच्चे मन मोह रहे थे. किसी ने डांस तो, किसी ने अपने फैंसी ड्रेस के जलबे बिखेर, तो किसी ने स्पेलिंग सुनाया तो किसी ने ड्राइंग के माध्यम से अपनी कला दिखायी. म्यूजिक की धुन पर छोट-छोटे बच्चे थिरके तो समां बांध दिया. मौका था सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement